दंतेवाड़ा जिला जहां ‘DMF’ से ‘विकास’ का मतलब ‘DOVLOPMENT’ नहीं… ‘CREATED’ के ‘NEW RECREATION’ की प्रक्रिया है…!

Getting your Trinity Audio player ready… सुरेश महापात्र। सरकारी विज्ञप्ति से पता चला कि दंतेवाड़ा जिले में यत्र—तत्र सवत्र चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की लागत 495.90 करोड़ है। इस लागत के 250 कार्य या तो प्र​गति पर हैं या पूरे होकर लो​कार्पित होने के लिए तैयार हैं। दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ यानी जिला खनिज न्यास की सबसे ज्यादा राशि हासिल होती है। इस राशि से हर बरस कोई अफसर कुछ नया करने के चक्कर में कई पुराने निर्माण को लील लेता है। पब्लिक ऐसी है कि उसे तालियां बजाने … Continue reading दंतेवाड़ा जिला जहां ‘DMF’ से ‘विकास’ का मतलब ‘DOVLOPMENT’ नहीं… ‘CREATED’ के ‘NEW RECREATION’ की प्रक्रिया है…!