Friday, January 23, 2026
news update
Big newsBreaking NewsDistrict DantewadaNaxal

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग : नक्सलियों ने धारदार हथियार से कोटवार को उतारा मौत के घाट… मौके पर पहुंची फोर्स… ASP राजेन्द्र जयसवाल ने की पुष्टि…

इंपैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा. जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां नक्सलियों ने लखमा मरकाम की हत्या कर दी है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने चारो तरफ एंबुश लगा रखा है, जिसके कारण फोर्स पैदल निकली है.

हथियार से हमला कर लखमा मरकाम को मौत के घाट उतार दिया है.मृतक गांव का कोटवार था पुलिस घटनास्थल के लिए निकली है. साथ ही यह जानकारी भी मिल रही है कि कटेकल्याण नक्सली क्षेत्र है.जहां से 12 किलोमीटर दूर ये गांव पड़ता है. नक्सली एंबुश होने की संभावना के चलते फोर्स पैदल ही निकली है. घटना की पुष्टि ASP राजेन्द्र जयसवाल ने की है.

error: Content is protected !!