Madhya Pradesh

साइबर अपराधी प्रयागराज के महाकुम्भ में होटल-कॉटेज बुकिंग व अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी कर रहे

भोपाल
देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों को ठगी करने का एक और तरीका मिल गया है. साइबर अपराधी प्रयागराज के महाकुम्भ में होटल-कॉटेज बुकिंग व अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी कर रहे हैं. ठगों द्वारा कुम्भ दर्शन, कुंभ में पहुंचने, और रुकने की ऑनलाइन व्यवस्था के नाम पर आम लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं.

साइबर क्राइम डीजी ने दी सावधान रहने की सलाह
मध्य प्रदेश के साइबर क्राइम डीजी योगेश देशमुख ने आम लोगों से महाकुंभ यात्रा के नाम पर इस तरीके की साइबर तो से सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कुंभ यात्रा और व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी की कई शिकायतें आई हैं. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों से अपील करते हैं कि कुंभ के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉल आने या किसी वेबसाइट के जरिए कुंभ में जाने या रुकने की व्यवस्था की बुकिंग करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है, वरना आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं.

व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी के मामले सामने आए
मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन और अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर ठगी के मामले सामने आए हैं. बिहार की साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने के अपील की है. पिछले दिनों महाकुंभ के हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन करने के नाम पर भी कई लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आए थे. हालांकि लोगों में खुद की सावधानी के बिना साइबर ठगों से बचना संभव नहीं है.