Madhya Pradesh

वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शासकीय आवास ना मिलने से हो रही दिक्कत

अनूपपुर
 वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शासकीय आवास ना मिलने से15 किलोमीटर की दूरी का सफर रोजाना तय कर रहे हैं!उन्हें चचाई मैं अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र से आवंटित आवास पर रहना पड़ रहा है ! अब उन्होंने भी उन्हें दूसरी नोटिस थमा दिया है ? नोटिस पर जिक्र किया है कि जल्द ही कमरा खाली किया जाए ! जबकि अनूपपुर में शासकीय आवास आवंटित है! मगर पूर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के कब्जे पर बताया जा रहा है .

जबकि पूर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह का स्थानांतरण भोपाल हो चुका है! और उन्हें अपने स्नांतरण होने के बाद शासकीय आवास को खाली कर देना चाहिए था !मगर उनके अभी तक कब्जे होने के कारण वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी को शासकीय आवास ना मिलने की वजह से 15 किलोमीटर की दूरी का सफर रोजाना तय करना पड़ रहा है! इतना ही नहीं 15 किलोमीटर आना और 15 किलोमीटर जाना टोटल दिन भर में 30 किलोमीटर का सफर तय होता है ! जिस पर पेट्रोल की भी खपत हो रही है! अगर इन्हें अनूपपुर में ही आवास खाली करा कर दिया जाए ?ताकि शासकीय कामकाज समय रहते हो सके और आमजन अपनी समस्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिल अपनी फरियाद कर सके,,,,?