हाट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत…डुब्बाटोटा कैम्प में था पदस्थ…
इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।
देर रात को डुब्बाटोटा कैम्प पदस्थ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीआरपीएफ 150 में यह जवान पदस्थ था। खबर की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 150 डुब्बाटोटा केम्प में देर रात अचानक ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल हेमता कुमार उम्र 40 वर्ष के सीने में दर्द हुआ। कैम्प के ही स्थानीय डॉक्टरों ने जवान की जांच की। उसके बाद जवान को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान हेमंता कुमार मूलतः कर्नाटक का निवासी था।