District Bastar (Jagdalpur)

रोजगारमूलक प्रशिक्षण के जरिये बनाया आत्मनिर्भर, सीआरपीएफ 199 बटालियन ने दिया बढ़ई, मिस्त्री का प्रशिक्षण, जनप्रतिनिधियों ने सराहा

बीजापुर।। 199 बटालियन सीआरपीएफ पातरपारा भैरमगढ़ की जी कंपनी लोकेशन फुलगट्टा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत मेसन ट्रेनिंग कोर्स चलाया गया । जिसके तहत फुलगट्टा क्षेत्र के 10 लोगों को 15 दिनों तक बढ़ई के काम का प्रशिक्षण दिया गया । समापन समारोह में बुधराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य तथा अतिरिक्त कार्यभार कृषि स्थाई समिति सभापति बीजापुर, अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 15 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व लालचंद यादव कमांडेंट द्वारा किया गया था। इस दौरान 10 लोगों को बढ़ई तथा मिस्त्री के काम का प्रशिक्षण दिया गया तथा मिस्त्री के काम में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को उपहार स्वरूप दिया गया। समारोह में मौजूद अतिथि बुधराम कश्यप द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में मंच से भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सीआरपीएफ के द्वारा समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा । श्री कश्यप ने कार्यक्रम में मौजूद गांव वालों को बताया कि सीआरपीएफ आए दिन इस प्रकार के आयोजन करके जनता के विकास में भागीदार बन रही है। फलस्वरूप लोगों में विश्वास का संचार हो रहा है । अतिथि ने इस अवसर पर मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्य में कार्य-कुशलता लाने एवं दक्षता हासिल करने की बात कही। श लालचंद यादव कमांडेंट-199 बटालियन ने इस उपलक्ष में बताया कि स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार के क्षेत्र में इस नए अवसर को दोनों हाथों से बनाने की जरूरत है । श्री यादव ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में किसी सरकारी निर्माण कार्य में उनके कौशल की आवश्यकता होती है तो इन प्रशिक्षण पाए लोगों को काम करने के अवसर दिए जाने की संभावनाओं पर गौ़र किया जा सकता है। सीआरपीएफ के मार्गदर्शन वाली इस मुहिम से बढ़ई का काम सीखे लोग आत्मनिर्भर बनेंगे तथा समाज के कार्य में अपना योगदान बेहतर ढंग से दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *