Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

अंपायर आलोचना करना वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच डैरन सैमी पर बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। सैमी ने दूसरे दिन डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के फैसलों पर चिंता व्यक्त की थी। सैमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए थे, जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। बता दें, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान 1-2 नहीं बल्कि कई बार थर्ड अंपायर द्वारा गलत फैसले सुनाए गए। सैमी ने इस पर सवाल इसलिए उठाए क्योंकि अधिकतर फैसले उनकी टीम के खिलाफ ही थे।

विवाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, जिन्हें नॉट आउट दिया गया, और वेस्टइंडीज के शाई हॉप, जिन्हें आउट करार दिया गया, से जुड़े दो कैच बिहाइंड फैसले के इर्द-गिर्द केंद्रित था। सैमी ने रोस्टन चेज और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन से जुड़े एलबीडब्ल्यू रेफरल के विपरीत पहलुओं पर भी प्रकाश डाला था।

सैमी ने कहा था, "जो तस्वीरें हम देख रहे हैं, उससे लगता है कि दोनों टीमों के लिए फैसले निष्पक्ष नहीं हैं… मैं बस निष्पक्षता चाहता हूं।"

सैमी ने मैच अधिकारी के खिलाफ बयान देने के चलते आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स भी 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना झेल चुके हैं। बता दें, तीन मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज 0-1 से पिछड़ रही है।

बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में जरूर वेस्टइंडीज ने मेहमानों को टक्कर दी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के सामने 190 रन बनाए और 10 रन की लीड ली। मगर दूसरी पारी में कंगारुओं ने 310 रन बनाकर बताया क्यों वह चैंपियन टीम है। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 141 ही रन बना सकी और उन्होंने मैच 159 रनों से गंवा दिया।

 

error: Content is protected !!