News

क्रिकेटर शमी बने मसीहा! नैनीताल में खाई में गिरी कार तो तेज गेंदबाज ने इस तरह बचाई सवारी की जान, कही यह बात…

इम्पैक्ट डेस्क.

विश्व कप 2023 में भारत को कई मुकाबलों में अपने दम पर मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब मसीहा बन गए हैं। उन्होंने नैनीताल में खाई में गिरी कार से एक व्यक्ति को बचाया है। इसकी जानकारी खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। शमी ने यह पोस्ट शनिवार को किया। उन्होंने लिखा- वह (गाड़ी वाला व्यक्ति) बहुत भाग्यशाली है। ऊपर वाले ने उसे दूसरा जीवन दिया। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित बाहर निकाला।

शमी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। शमी ने लिखा- ‘मैं किसी को बचाकर खुश हूं। वह काफी भाग्यशाली है कि ऊपर वाले ने उसे दूसरी जिंदगी दी है।’ शमी वीडियो में उस व्यक्ति की चोट पर मरहम-पट्टी भी करते दिख रहे हैं। शमी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यहां तक लिखा- पिच पर इंडिया टीम को बचाया और यहां इंसान को।

हालांकि, यह घटना कैसे घटी, इस बारे में शमी ने कोई जानकारी नहीं दी। विश्व कप 2023 के दौरान शमी शानदार फॉर्म में दिखे थे। 24 विकेट के साथ शमी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शुरुआती चार मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर सकी और हार गई। टूर्नामेंट के बाद शमी ने एक शो के दौरान अपने खराब दौर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर भी बयान दिए थे।

null

एक शो के दौरान इंटरव्यू में जब शमी से पूछा गया कि जब आप मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपके जीवन का मुश्किल समय क्या था? उस वक्त आपके अंदर क्या चल रहा था? इस पर शमी ने कहा- शुरू में तो बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे परिवार में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। कोई झमेला नहीं। हमारा एक साधारण परिवार है। यह मुश्किल समय था, तनावपूर्ण समय। अगर आप झूठे हो तो आप चीजों से भागेंगे और लोगों से आखें नहीं मिला पाएंगे। मुझे हमेशा विश्वास था कि सच सामने आएगा। मैंने कहा कि मुझे जहां भी बुलाया जाएगा, मैं जाऊंगा। मैंने सब कुछ देखा है।

शमी का बयान किसके लिए है?
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मोहम्मद शमी यहां किस घटना के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वह उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं, चाहे वह उनका पेशेवर हो या उनका व्यक्तिगत जीवन। हो सकता है शमी यहां उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात कर रहे हों। हसीन ने शमी पर उन्हें धोखा देने और दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते का आरोप लगाया था। साथ ही देश को भी धोखा देने और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था।

हालांकि, बीसीसीआई से शमी को पूरा समर्थन मिला। उन्होंने काफी पहले एक इंटरव्यू में यह तक कहा था कि देश को धोखा देने से बेहतर वह जान देना पसंद करेंगे। शमी भारत के लिए 2015, 2019 और 2023 तीन विश्व कप खेल चुके हैं और तीन विश्व कप में ही भारत के लिए इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप में तो शमी की स्विंग और सीम का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।

‘जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं’
शमी ने कहा, ‘मैं तब चार से छह दिनों तक काफी परेशान था। परिवार ने मेरा समर्थन किया। मैंने सोचा कि मुझे शुरुआत से शुरू करने की जरूरत है। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। आप हमेशा सामने वाले व्यक्ति को चीजों को नहीं समझा सकते। जब आप चीजों को व्यवस्थित करने की कोशिश करते हैं, तो विपरीत होता है। मैंने किसी की हत्या थोड़ी कर दी थी और भाग गया था। मैंने किसी के साथ ऐसा कुछ नहीं किया है। मुझ पर गलत आरोप लगाए गए हैं वो भी झूठे बयान देकर। मुझे खुद को उस वक्त कोई भी एक्शन लेने से रोकना था।

दुनिया में जलने वाले लोगों की संख्या काफी है
शमी ने कहा- फिर मैं भी एक दुर्घटना का शिकार हो गया। यह कठिन समय था। मैं भागा नहीं। मेरा परिवार मेरे साथ था। लोग जो चाहें कहेंगे। मैं इसके लिए खुद को क्यों रोकूं। आज की दुनिया ऐसी हो गई है कि आप थोड़े से भी सफल हो गए हो तो आपको खाने वाले ज्यादा हैं, समर्थन देने वाले कम होंगे। जलने वाले ग्रुप ज्यादा बड़े हैं। मुझे नहीं लगता किसी के जलने से कोई फर्क पड़ता है या फिर किसी के बोलने पर। आज का समय ऐसा है कि लोग आपका समर्थन करने के बजाय आपको नींचा दिखाते हैं और टांग खींचते हैं। जो लोग ईर्ष्या करते हैं वे अधिक हैं।