Saturday, January 24, 2026
news update
National News

कोर्ट ने सिद्दारमैया, शिवकुमार और राहुल गांधी के खिलाफ सम्मन जारी किया, लगाया था कमीशन का आरोप

 बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की तरफ से सम्मन जारी किया गया है। यह सम्मन इनके द्वारा पूर्व की भाजपा सरकार पर ‘40 फीसदी कमीशन’ का आरोप लगाने को लेकर जारी किया गया है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ एक खास अभियान चलाया था। इसके तहत उन्होंने पेसीएम के पोस्टर्स लगाए थे, जिसमें पूर्व मुख्मयंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर लगी हुई थी।

पोस्टरों पर लगा क्यूआर कोड यूजर्स को ‘40 प्रतिशत सरकार’ वेबसाइट पर ले गया। इसे कांग्रेस द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद भाजपा शासन में चल रहे कमीशन के खेल को उजागर करना बताया गया था। इसको लेकर भाजपा की लीगल यूनिट से वकील विनोद कुमार ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन नेताओं को 28 मार्च तक स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए भी कहा गया है।

 

error: Content is protected !!