RaipurState News

डाईट रायपुर मे हूई पदोन्नत प्रधान पाठक के पदस्थापना के लिए काउंसलिंग

टीचर्स एसोसिएशन ने पारदर्शिता काउंसलिंग के लिए डीईओ कार्यलय को दिया धन्यवाद
रायपुर

आज प्राथमिक शाला के पदोन्नत प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना के लिए डाईट रायपुर मे डीईओ कार्यलय रायपुर द्वारा प्राथमिक शाला पदोन्नत प्रधान पाठक के लिए दिव्यांग,गंभीर बिमारी से पीड़ित व महिला शिक्षकों की पहला दिन 102 लोगो की काउंसलिंग संपन्न हुई। कल सभी शेष 118 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।  डीईओ कार्यलय रायपुर द्वारा पदस्थापना के लिए पूर्ण पारदर्शिता करते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई। काउंसलिंग के दौरान टीचर्स एसोसिएशन व शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

काउंसलिंग के दौरान पदोन्नति के लिए  मनचाही पदस्थापना पाकर शिक्षकगण खुश नजर आये। पारदर्शिता काउंसलिंग के लिए संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ खंडेलवाल, सहायक संचालकद्वय इंदिरा गाँधी व वर्मा,टेम्भुकर मेडम, रूपेन्द्र साहू व द्रोण साहू सहित काउंसलिंग के कार्य सम्पन्न कराने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का धन्यवाद दिया गया।

 इस अवसर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,सुखनंदन साहू, टिकेश्वरी साहू,हरीश दीवान, राधेश्याम बंजारे,गंगा नागरची, पीलू राम सोनकर, पूर्णिमा साहू, शीला ठाकुर,अनिल वर्मा व मोर्चा के पदाधिकारियों मे हेम कुमार साहू, मनोज साहू व दीपक साहू सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।