पीएमजीएसवाय सड़क में भ्रष्टाचार : जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम के खिलाफ एफआईआर
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर किरंदुल थाना में FIR दर्ज की गई है। अवधेश पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) विभाग ने उनपर FIR दर्ज करवाई है। पुलिस गिफ्तारी के लिए लगातार छापे मार रही है इस बीच बताया जा रहा है कि अवधेश गौतम फरार हैं।
बीते विधानसभा सत्र में दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मड़कामीरास से हिरोली तक सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई की घोषणा की गई थी। इस काम की स्वीकृति दो भागों में हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस सड़क को दो भागों में बांटा और इसके लिए 1 करोड़ 96 लाख और 1 करोड़ 99 लाख स्वीकृत किए थे। इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया भी सवालों में थी। तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी।
दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर FIR
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ठेकेदार अवधेश गौतम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस काम को हासिल किया था। इसके एवज में तत्कालीन जिला प्रशासन को भी लाखो रुपए घूस के तौर पर देने की बात सामने आई है। जिला प्रशासन के दबाव में स्थानीय स्तर पर ठेकेदारों को इस टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया गया था। अधिकारियों के साथ सेटिंग कर उन्होंने 10 प्रतिशत अधिक दर पर इसका कार्यादेश प्राप्त किया था।
विधानसभा में उठा था मामला
यह मामला विधानसभा सत्र में उठा था। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले में जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से PMGSY विभाग को एजेंसी बनाकर हिरोली-डोक्कापारा से मड़कामीरास तक बनाई गई सड़क पर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था।
दंतेवाड़ा के अति नक्सल प्रभावित मड़कामी रास के उस सड़क की पूरी कहानी जहां भ्रष्टाचार की सड़क बिछा दी गई… अब जाकर अफसर, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई…
प्रश्नकाल में भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने इस सड़क पर गड़बड़ी का आरोप लगाया तो डिप्टी सीएम ने PMGSY एजेंसी दंतेवाड़ा के 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था।
इन अधिकारियों पर हुआ था एक्शन
इस मामले में ईई अनिल राठौर, ईई दामोदर सिदार, एसडीओ तारेश्वर दीवान, एई आरबी पटेल, इंजीनियर रविकांत सारथी, एक सब इंजीनियर की पहले ही मौत हो गई है। ईई अनिल राठौर रिटायर हो चुके हैं। इनके खिलाफ जांच जारी है।
PMGSY के EE बोले- FIR करवाई गई है
इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा PMGSY के EE वैभव देवगन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि FIR दर्ज करवाई गई है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला था। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो मामला उठा था उसी के तहत FIR दर्ज करवाई गई है।
रायपुर में होने की सूचना
FIR के बाद से अवधेश गौतम फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनका लोकेशन दीपक बैज के रायपुर स्थित निवास के आसपास का दिखा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
2 करोड़ से अधिक की वसूली : कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
दंतेवाड़ा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम की संपत्ति पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुआकोडा तहसील कार्यालय से संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है। यह आदेश हिरोली से डोक्कापारा तक सड़क निर्माण के मामले में लंबित भू राजस्व बकाया की वसूली के संबंध में आया है, जिसमें गौतम से कुल 2,01,06,117 की राशि वसूली जानी है।
आपको बता दे कि सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर ठेकेदार और कांग्रेस नेता अवधेश सिंह गौतम पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरोली डोक्कापारा सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन इसमें ठेकेदार ने विभागीय अफसरों के साथ सांठगांठ कर कुछ कार्यों का बिल भी बनवाया, जिनका निर्माण किया ही नहीं गया था। इस संबंध में जांच के दौरान गौतम पर भू राजस्व बकाया की वसूली के लिए कार्रवाई की गई है।
कुर्की के आदेश के तहत संपत्ति की सूची
■ ग्राम हितावर की भूमिः कुल रकबा 3.44 हेक्टेयर, बाजार मूल्य 9,26,355
■ ग्राम हितावर भूमि (ख. न. 25, 26): कुल रकबा 0.040 हेक्टेयर, मूल्य 10,772
■ ग्राम हितावर भूमि (ख. न. 837): कुल रकबा 0.2100 हेक्टेयर, मूल्य ?56,550
■ ग्राम नकुलनार भूमि (ख. न. 645/1 और 645/2): कुल रकबा 0.0400 हेक्टेयर (प्रत्येक भूमि का मूल्य 8,209)
कुल वसूली राशि
इस आदेश के तहत भू राजस्व बकाया वसूली के खाते में देय 20106117.00 तथा आदेशिका शुल्क के लेखे में देय रु. 7.00 की वसूली के लिए कुर्क की गई है।