Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking Newscorona pendemic

छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड 56 नहीं 68 पाजिटिव मीडिया बुलेटिन में खुलासा… एक्टिव सं​क्रमितों की संख्या 281…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के लिहाज से सबसे बड़ा दिन साबित हुआ। आज यहां अब तक 68 पाजिटिव संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की मीडिया बुलेटिन में खुलासा किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में यह आंकड़ा 300 पार हो चुका है। एक्टिव मरीजों की संख्या 281 है।

आज दोपहर में राजनांदगांव से 12, बेमेतरा से 13 केस की पहले ही पुष्टि हो चुकी थी। शाम तक आई रिपोर्ट में मुंगेली में 27, बालोद में 6, कांकेर में 4, बिलासपुर व जशपुर में दो-दो, और बलरामपुर व सूरजपुर में एक—एक मरीज में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से अब प्रदेश में कुल करीब 281 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या करीब 335 पार हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!