सीमावर्ती इलाके में कोरोना की दस्तक…..कालीमेला में 2 कोरोना मरीज
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
कोरोना वायरस अब जिले के सीमावर्ती इलाकों में दस्तक दे चुका हैं। सुकमा जिले की सीमा से लगा हुआ कालीमेला जहां 2 मरीज कोरोना पाजिटिव निकले है उन मरीजो को आनन-फानन में भुनेश्वर ले जाया गया है। दोनो मजदूर चेन्नई से आए थे। इस इलाके को नियंत्रण क्षेत्र के रूप में घोषित कर दिया गया।
उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला जो कि सुकमा जिले के दोरनापाल और कोंटा से लगा हुआ है। वहां पर कोरोना के 2 मरीज पाजिटिव पाऐं गए है। ये दोनो मरीज कुछ दिन पहले चेन्नई से आए थे। मरीज मिलने के बाद उस इलाके को नियंत्रण वाला इलाका घोषित कर दिया गया। और प्रशसान ने लोगो से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बाकी लोगो के नमूनों का भी संग्रह किया जा रहा है। साथ ही शासन के नियमों व निर्देशों का पालन करे।
लगा रहता है आना-जाना
कालीमेला में कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद सुकमा प्रशासन को भी संभल जाना चाहिए। क्योंकि कोलीमेला व मलकानगिरी सुकमा से जुड़ा हुआ है। यहां हर दिन कोई ना कोई आते-जाते रहता है। इसलिए मलकानगिरी सीमा पर संघन जांच होनी चाहिए। क्योंकि सावधानी बरतना ही कोरोना से बचाव कर सकता है