5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर कोरोना का संकट? 27 दिसंबर को होगी निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी बैठक…
इंपेक्ट डेस्क.
कोरोना का संक्रमण देश में एक बार फिर तेजी से फल रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, महाराष्ट्र में हालात बिगड़ने के बाद नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना का संकट अब आगामी दिनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर पड़ सकता है। इस संबंध में चर्चा के लिए निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक करने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग 27 दिसंबर को सचिव राजेश भूषण सहित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाएगा। बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा COVID19 स्थिति पर चर्चा होगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगामी दिनों में चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि निर्वाचन आयोग 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में क्या फैसला लेती है।