CORONA BREAKING : आज राजनांदगांव में कोरोना के 10 केस एक साथ… 42 NEW CASE अब तक 150 active
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सरहद का जिला राजनांदगांव में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो गई रही है। आज शाम 10 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। आज प्रदेश में 42 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं। ये मरीज़ बलौदा बाज़ार मुंगेली और राजनांदगाँव में मिले हैं।
आज सर्वाधिक 42 मरीज मिले, राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 09, बिलासपुर से 08, कोरिया से 04, रायगढ़ से 04, सरगुजा से 03, जीपीएम से 02, बलौदाबाजार से 01, जशपुर से 01, बालोद जिले के 02 मरीज हुए डिसचार्ज, कुल मरीजों की संख्या हुई 214, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 150.
एम्स ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि, राजनांदगाँव में दस और और बलौदा बाज़ार में एक मरीज़ मिला है। वहीं मुंगेली जिला प्रशासन की ओर से देर शाम 9 कोविड संक्रमित मरीज़ों के मिलने की सूचना दी गई है। यह सभी मरीज़ प्रवासी श्रमिक हैं और क्वारनटाईन में हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मरीज़ों की संख्या 150 हो गई है।