Saturday, January 24, 2026
news update
Crime

टीवी देखने को लेकर दंपती में विवाद : पत्नी ने पति की आंख फोड़ी… जेवरात-नगदी लेकर मायके भागी…

इंपैक्ट डेस्क.

छतरपुर में एक पति-पत्नी के बीच की टीवी देखने की बात पर विवाद हो गया। पत्नी ने अपने पति की आंख फोड़ दी और बाद में घर से गहने पैसे लेकर अपने मायके भाग गई। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी, सास, साली सहित एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी प्रीति के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधीकुईया इलाके में रहने वाले संजय पुत्र बाबूराम सोनी ने बताया कि शनिवार को वह अपने घर पर बैठा टीवी देख रहा था तभी टीवी देखने की बात को लेकर उसकी पत्नी प्रीती सोनी नाराज होकर उसे भला-बुरा कहने लगी। इसके बाद जैसे ही वह कमरे से बाहर निकला वैसे ही प्रीति ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी आंख से खून निकलने लगा। रात में ही उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी आंख खराब कह कर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

घटना के बाद सटई निवासी पीड़ित की सास, साली और रवि साहू उसके घर आए जिनके साथ प्रीति घर के जेवरात और बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। पति संजय ने बताया कि उसकी पत्नी से इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है और अक्सर वह गुण्डों से पिटवाने की धमकी दे चुकी है। वह अभी भी मेरे दो बच्चों को भी अपने साथ ले गई है, एक बेटा छोड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!