Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

धार

 जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने का विरोध थम नहीं रहा है। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट (रामकी) ग्रुप की कंपनी में भोपाल गैसकांड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल हुए। यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर जीतू पटवारी ने कहा कि ‘‘यह बीजेपी के लोग है जो पद मिला है इससे मदमस्त है। बेंडे हाथी हो गए, पागल हाथी जंगलों में रहता है। विधायक है क्या उनका दायित्व नहीं है इस लड़ाई को लड़ने का। चार बार से विधायक बनी उनके पति भी सांसद थे। उनका दायित्व नहीं है कि इस निपटारे के लिए उनको भी तो आगे आना चाहिए। उनका दायित्व नहीं है उनको भी आगे आना चाहिए। बीजेपी का इस तरह का व्यवहार हो गया है कि जो वोट मिलता है। अहंकार रावण से बड़ा हो गया हैं। यह एक दिन की लड़ाई नहीं है यह लगातार लड़ने वाली लड़ाई है। यह कांग्रेस बीजेपी की लड़ाई नहीं है नागरिकों की लड़ाई है।’ मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस आगामी दिनों में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

error: Content is protected !!