Madhya Pradesh

कांग्रेस ने दी डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली

 

उमरिया

 कांग्रेस ने गत दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक मे आयोजित विशेष कार्यक्रम मे दो मिनट का मौन रख कर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया गया। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि डॉ. सिंह ने रिजर्व बैंक के गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, केन्द्रीय वित्तमंत्री तथा प्रधानमंत्री आदि विभिन्न पदों पर रहते हुए सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की आधार शिला रखी। देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, अमृतलाल यादव, उदयप्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी, राजा भईया सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, निरंजन सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पार्षद श्रीमती रामायणवती कोल, नासिर अंसारी, अवधेश राय, ओमप्रकाश सोनी, सतवंत सिंह, मो. आजाद, राजीव सिंह बघेल, मो. साजिद, उमेश कोल, मंगल सिंह, धनीलाल राठौर, नानकराम राजपूत, प्रहलाद यादव, खुर्रम शहजादा, संदीप यादव, लाल भवानी सिंह, शिव शर्मा, किशोर सिंह, रवि बर्मन, रूपचंद नामदेव, करण सिंह, लक्ष्मी गुप्ता सहित  अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।