Saturday, January 24, 2026
news update
National News

पंजाब की लुधियाना सीट से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हुए गिरफ्तार

पंजाब
पंजाब की लुधियाना सीट से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है। उन्हें कुछ दिन पहले नगर निगम के ऑफिस में ताला जड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कुछ दिन पहले नगर निगम के ऑफिस में ताला लगाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तनिष्ठ गोयल की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई कल 6 मार्च को होगी। अदालत ने बिट्टू, सुरिंदर डावर, श्याम सुंदर मल्होत्रा और संजय तलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, जिला अध्यक्ष संजय तलवार पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और श्याम सुंदर अरोड़ा को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद जेल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बिट्टू के वकीलों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्हें जमानत देने की मांग की।

वकीलों ने बिट्टू और अन्यों की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू को इस मामले की जांच में शामिल नहीं किया गया है इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उक्त चारों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पुलिस को उनकी जमानत पर एक दिन का नोटिस दे दिया है। लुधियाना नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशु की अगुवाई में कांग्रेसियों ने 27 फरवरी को नगर निगम के मुख्य दफ्तर जोन ए में ताला जड़ दिया था।

ताला लगाने के दौरान ऑफिस में बैठे थे नगर निगम के अफसर
यह ताला नगर निगम पर जिस समय लगाया गया, उस समय सभी मुलाजिम और अधिकारी अपनी अपनी सीटों पर बैठे थे। कड़ी सुरक्षा के बावजूद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री आशु और जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ बैरिकेडिंग के ऊपर से कूदकर मुख्य गेट तक पहुंचे। इस दौरान तीनों नेताओं की पुलिस मुलाजिमों से झड़प भी हुई और धक्का-मुक्की भी हुई थी।

error: Content is protected !!