Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

बैज के घर की रेकी को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया जमकर हंगामा , 29 विधायक निलंबित

रायपुर।

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर की रेकी किए जाने को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करते हुए कांग्रेसी विधायक सदन के गर्भगृह में घुस गए। जिसके बाद गर्भगृह में मौजूद 29 कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित हो गए। कांग्रेसी विधायक निलंबन के बाद सदन से बाहर चले गए और निलंबन समाप्त किए जाने के बावजूद प्रश्नकाल में भाग नहीं लिया। कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। बीती रात दंतेवाड़ा पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के यहां दस्तक दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है वो दीपक बैज के बंगले में छुपे है।

इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “आज हमने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया, क्योंकि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हमारे अध्यक्ष को रात 12 बजे उनके घर पर ईडी जाकर परेशान कर रही है। डबल इंजन की सरकार हमारे कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।”

error: Content is protected !!