Madhya Pradesh

कांग्रेस की किसान यात्रा 20 सितंबर को, तैयारियों को लेकर भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक

 बैरसिया
 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 20 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यात्रा निकाल रही है।20 सितंबर को निकाली जाने बाली किसान यात्रा को लेकर भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को मधुवन गार्डन बैरसिया में ब्लाक मंडलम सेक्टर के अध्यक्षों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ किसान यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया।और सभी ब्लाक मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव एवं किसान यात्रा के भोपाल जिला प्रभारी रघु परमार एवं मनोज कपूर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर भोपाल जिला मुख्यालय पर किसान यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 5 से 7 कि. मी.की रहेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं को अवगत कराना हे।
उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर जिला ग्रामीण कार्यकारणी ब्लॉक मंडलम सेक्टर अध्यक्षों पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने की तैयारी की जा रही है उन्होंने जिला ग्रामीण के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और किसानों से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की है।

बैरसिया लव जिहाद की घटना को लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एस डी एम को सोपा ज्ञापन

बैठक के बाद सभी कांग्रेस जनों ने बैरसिया में लव जिहाद की घटना को लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
इस अवसर पर भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी मान सिंह पटेल कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा बैरसिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती जयश्री हरीकरण जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा बैरसिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर नजीराबाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह सोलंकी लाला बना हर्रा खेड़ा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश जाट ईट खेड़ी ब्लाक अध्यक्ष हरि सिंह सैनी रूनहा ब्लाक अध्यक्ष सर्जन सिंह गुर्जर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुर सिंह राठौड़ कन्हैया लाल अहिरवार सहित सभी ब्लाक मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।