Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को किया गुमराह

मनेंद्रगढ़
एमसीबी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष रामाशंकर मिश्रा द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुछ महीनों पश्चात जिले में नगर पालिका और पंचायत चुनाव होने को है। श्री मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनावों में शहरवासियों ने हमेशा अपने वार्ड पार्षद को अपनी पसंद से चुना है, चाहे वह कांग्रेस पार्टी का हो या भारतीय जनता पार्टी का। दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से शहरवासियों को विकास के नाम पर बेवकूफ बनाया है। यह सत्य है क्योंकि चुनाव जीतने के बाद ये लोग अपने फायदे के लिए अपने ही लोगों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं। नगर पालिका में एक ही काम को, चाहे वह रोड निर्माण का हो या नाली निर्माण का, शासन के पैसे को ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए उपयोग किया गया है। चाहे काम घटिया क्यों ना हो, शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया है।

यह बहुत बड़ी विडंबना है कि नगर पालिका क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बदहाली की कगार पर है। शासन का पैसा लेते हुए ये लोग प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं और कांग्रेस या बीजेपी इस मुद्दे पर गूंगे-बहरे हो जाते हैं। भाइयों और बहनों, इस बार आपको विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को चुनना होगा क्योंकि हमने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है और देश भारतीय जनता पार्टी के हाथों में है। लेकिन यह चुनाव आपके क्षेत्र का है, इस पर विचार अवश्य करें।

error: Content is protected !!