Saturday, January 24, 2026
news update
District BeejapurEducation

छुट्टी के दिनों में भी हो रहा वर्चुअल क्लास का संचालन,आनलाईन क्लास को लेकर बच्चों और शिक्षकों में बढ़ रही है रूचि

 
बीजापुर। स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकाॅंक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर अन्तर्गत बीजापुर विकासखण्ड में अवकाश (रविवार) के दिनों में भी शिक्षक अपने स्कूली बच्चों के साथ वर्चुअल क्लास का संचालन कर रहे हैं । विकासखण्ड में आनलाईन वर्चुअल क्लास की शुरूआत गंगालूर संकुल के मिडिल स्कूल से की गई जहाॅं के प्रधानाध्यापक श्रीनिवास राव ने अपने संस्था के बच्चों चांदनी दुर्गम, सविता हेमला, अनिता हेमला के साथ हिन्दी विषय का कक्षा संचालन किया । नैमेड़ संकुल में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता शिवसन धु्रव द्वारा रसायन विषय की कक्षा लेकर की गई  जिसमें छात्र सुरेश अवलम, सुलेन्द्र कश्यप, साहिल नेताम, अनुराग खेस, कुलदीप पटेल, अरविंद कुड़ियम, सुचिता पटेल ने रसायन की मूलभूत अवधारणाओं को समझा। विकासखण्ड बीजापुर में कुल 46 वर्चुअल क्लास संचालित किये जा रहे हैं जिनमें 3179 बच्चे आनलाईन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । बीजापुर व संकुल में कन्या शिक्षा परिसर की शिक्षिका कु.सुनिता गोनेट द्वारा अंग्रेजी विषय की कक्षा नियमित रूप से ली जा रही है । संस्था के अन्य शिक्षक भी वर्चुअल क्लास बच्चों के साथ ले रहे हैं । शासकीय हाई स्कूल ईटपाल में भी संस्था के शिक्षक श्रीमती निरूपमा गायकवाड़, श्रीमती  साहू,  अरूंण सिंह एवं  विनोद भोयर द्वारा हिन्दी,विज्ञान,अंगे्रजी एवं गणित विषय की आनलाईन कक्षा ली जा रही है जिसमें 21 विद्यार्थी इन कक्षाओं का लाभ ले रहे है ।  बीजापुर अ संकुल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के बीके शर्मा, शीतल सिह ठाकुर, विद्या विश्वकर्मा,  पूनम वर्मा, गंगा पवार एवं संगीता ठाकुर द्वारा  नियमित रूप से वर्चुअल क्लास का आयोजन किया जा रहा है । कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के शिक्षक सुजित मिश्रा अंग्रेजी, बी.ठक्कर हिन्दी, रीता गांगुली रसायन शास्त्र, मनोज अल्लूर विज्ञान  एवं दीपक झाड़ी द्वारा काॅमर्स कक्षा की क्लास ली जा रही है । कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में पुरूषोत्तम चन्द्रकार द्वारा माध्यमिक शाला के बच्चों के साथ गणित विषय की कक्षा का आयोजन किया जा रहा है । बोरजे संकुल अन्तर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में वर्चुअल क्लास का आयोजन किया जा रहा है संस्था से रामलाल गांधरला, अनिता दुर्गम, डेनिस माल्कम, उषा शर्मा एवं उषा मंजू खाखा के द्वारा भी अपने-अपने विषय की कक्षाएं ली जा रही है जिसमें कक्षा 10वीं,11वी. एवं 12वीं के 82 बच्चों द्वारा आनलाईन शिक्षा प्राप्त की जा रही है । वर्चुअल क्लास के संबंध में बीईओ मोहम्मद जाकिर खान एवं बीआरसी कामेश्वर दुब्बा द्वारा अपने संकुल समन्वयकों के माध्यम से लगातार सीसको वेबेक्स एप के माध्यम से आनलाईन कक्षाएं संचालित किये जाने की माॅनिटरिंग की जा रही है तथा आने वाली दिक्कतों को शिक्षकों से संवाद कर दूर किया जा रहा है । एन्डराईड मोबाईल की उपलब्धता नहीं होने से दूरस्थ और मोबाइल विहीन बच्चों तक आनलाईन क्लास नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!