“नक्सल मांद में सड़क” श्रेय लेने कांग्रेस-बीजेपी में मची होड़…
भाजपा जिलाध्यक्ष का बयान:-उसूर सड़क भाजपा शासन की देन, झूठी वाहवाही ले रही कांग्रेस
कटाक्ष भी: विधायक का कार्यकाल दो साल होने को : विकास का रोड मैप तय नहीं
इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।
उसूर को पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहली बार गाँव को जोड़ रही पक्की सड़क पर राजनीतिक दलों में वाहवाही लूटने की होड़ मची हुई है।
कांग्रेसी जहाँ इसे अपनी उपलब्धी बता रहे है, वही भाजपाई इसे अपनी देन कह रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार का कहना है कि उसूर सड़क की नींव भाजपा शासनकाल में रखी गई थी।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के अथक प्रयास से उसूर जाने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति मिली थी । भाजपा शासनकाल में ही इसका कार्य प्रारंभ हुआ था।
सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा शासन काल में जिले के लिए विकास योजनाएँ बनाई गई, निर्माणाधीन थे, उन पर रोक लगा दी गयी।
क्षेत्र के विधायक का कार्यकाल लगभग 2 वर्ष होने को है मगर उपलब्धियां शून्य है। बीजेपी सरकार के समय केवल उसूर सड़क ही नही एनएच से पिनकोंडा, पिनकोंडा से गंगालूर,और पटनम से मट्टीमरका सड़क एवं गंगालूर से पालनार ,फरसेगढ़ से सागमेटला सड़कों को भी मंजूरी मिली थी।
मुदलियार ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक जिले को लेकर ना गंभीर हैं और ना ही अब तक जिले के विकास के लिए कोई रोडमैप तैयार किया है।
सरकार बदलने के कारण भाजपा शासनकाल में कार्य पूर्ण नहीं हो पाया ,इसी का परिणाम तारलागुड़ा सड़क मार्ग का भी डामरीकरण कार्य रुक गया था, परंतु नई सरकार आने के बाद भी डामरीकरण कार्य अटका हुआ है।