District DantewadaState News

सिर्फ़ आपके साथ आपकी बात करने आ रहा हूँ CM भूपेश बघेल ने ट्विटर पर दी जानकारी… 

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्टन्यूज़।रायपुर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा ज़िले में भेंट मुलाक़ात करेंगे। वे सबसे पहले कटेकल्याण ब्लाक पहुँचेंगे उसके बाद गीदम ब्लॉक के बारसूर में लोगों से मिलेंगे।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर से जानकारी देते कहा “आज दंतेवाड़ा विधानसभा (जिला-दंतेवाड़ा) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ। इस दौरान-📍ग्राम कटेकल्याण📍ग्राम बारसूर📍दंतेवाड़ा में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को लेकर ज़िला प्रशासन ने मैदानी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है।

रविवार को दंतेवाड़ा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसके तहत 11 किलोमीटर लंबी माता की चुनरी का निर्माण कर दंतेवाड़ा में कल माता दंतेश्वरी मंदिर तक पहुँचाया गया है जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माता को समर्पित करेंगे।

उनके प्रवास के दौरान आज दंतेवाड़ा में आदिवासी सम्मेलन भी प्रस्तावित है। इस सम्मेलन के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ज़मीन तैयार करने के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक देवती महेंद्र कर्मा, पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा और ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।

मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं

रायपुर से निकलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल