Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

कार्य में गति बढ़ाने और समय-सीमा में पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

छतरपुर

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को छतरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रगतिरत निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ई.ई. पीआईयू के.एस. परस्ते सहित निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, शॉपिंग और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं अन्य ब्लॉकों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक कम्पाउंड को समय अनुसार पूरा करने के लिए आवश्यक मशीनरी और लेबर को बढ़ाएं और पैरेलल रूप से कार्य करें। कलेक्टर ने निर्माण कार्य की संरचना एवं बिन्दुबार समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही पानी सप्लाई की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कार्य करने वाले मजदूरों के चरित्र सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।

error: Content is protected !!