Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

कलेक्टर ने की 150 आवेदन पत्रो में जन सुनवाई, आवेदन पत्रो का तत्परता से निराकरण करे अधिकारीः श्री शुक्ला

सिंगरौली
कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को आयोजित होने वाली जल सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचल से आये 150 आवेदको ने जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला  को अपना आवेदन देते हुये अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया।  कलेक्टर द्वारा सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुये कई  आवेदको की समस्याओ को जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से त्वारित निराकरण कराया गया। तथा ऐसे आवेदक जिनके आवेदनो का जन सुनवाई के दौरान निरारकण नही किया जा सका संबंधित अधिकारी की ओर भेजते हुये तय समय सीमा में आवेदन पत्रो का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
     जन सुनवाई मे  कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजनों के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें। मुख्यालय के एसडीएम और तहसीलदार जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, सयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!