District Bastar (Jagdalpur)

कलेक्टर पहुंचे नेगानार बाजार में,क्रय किया सरई धूप…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news

जगदलपुर 23 दिसंबर स्थानीय परिवेश को समझने का बहुत ही बेहतरीन अवसर होता है साप्ताहिक हाट-बाजार, बाजार में ग्रामीणों के जीवन में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाले खाद्य उत्पाद भी मिल जाता है। इन चीजों को जानने के लिए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. शनिवार को नेगानार साप्ताहिक बाजार पहुंचे।

बाजार भ्रमण के दौरान पहली बार बांस फूटू और अमारी भाजी जिसे बस्तर में स्थानीय बोली में भेंडा भाजी कहते हैं इस भेंडा भाजी के लाल फूल को बहुत गौर से देखा। फूटू का उन्होंने मोबाइल से तस्वीर ली और विक्रेताओं से उनकी विशेषता की भी जानकारी ली। बाजार भ्रमण के दौरान बस्तर की सरई धूप को भी उन्होंने क्रय किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, तोकापाल एसडीएम श्री सुब्रत प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।