job

कोल इंडिया ने निकाली ई-टू ग्रेड के 560 अफसरों के पदों पर भर्ती… आज से करें आवेदन…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोल इंडिया ने गेट स्कोर 2023 के आधार पर 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गेट परीक्षा पास करने वाले 13 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। माइनिंग में 351, सिविल में 172 एवं जियोलॉजी में 37 वैकेंसी है।  आवेदन सहित वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी की ओर से दिए गए पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करना है। 

माइनिंग के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक, सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक एवं जियोलॉजी के लिए एमएससी/एमटेक जियोलॉजी या अपलाइड जियोलॉजी/जियो फिजिक्स/अप्लाइड जियोफिजिक्स न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। कुल 560 वैकेंसी में सामान्य के लिए 173, ईडब्ल्यूएस के लिए 44, एससी के लिए 67, एसटी के लिए 34 तथा ओबीसी के लिए 120 पद आरक्षित हैं। 122 बैकलॉग वैकेंसी है।