शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर मचे बवाल पर सीएम तल्ख… कैबिनेट में उठ सकता है मामला… ओएसडी को निपटाने की कोशिश में लॉबी…
इम्पेक्ट न्यूज.रायपुर.
शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर मची रार के बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मसले पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने ट्रांसफर को लेकर मिली गंभीर शिकायतों के बाद अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहद नाराज चल रहे हैं। आज शाम सीएम हाउस में होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षकों के तबादले के मुद्दे बात होगी।
शिक्षा विभाग के इस तबादला कांड पर कई मंत्री अपनी खुली नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि चर्चा प्रभार बदलने को लेकर भी हुई है, हालांकि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे.
बता दें कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर में गड़बड़ी को लेकर सबसे पहले सीजी इम्पेक्ट ने भारी असंतोष की खबर दी।
कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के बंगले में जमकर हंगामा किया था।
बाद में सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूरे मामले की शिकायत की थी।
विधायकों ने अपनी दलील में कहा था कि उनकी अनुशंसाओं की अनदेखी की गई।
प्रभारी मंत्री के अनुमोदन को भी नजरअंदाज किया गया।
आज कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ट्रांसफर की फाइल तलब की। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की जबरदस्त बदनामी हुई है।
बस्तर में इस तबादले को लेकर गहरा असंतोष उभरा है।
हल्ला मचने के बाद विभाग ने गलतियों को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है।
इस मामले में मंत्री के ओएसडी राजेश सिंह को निपटाने की भूमिका तैयार की जा रही है। जबकि इस मामले में विभागीय अफसरों ने मंत्री डा. प्रेम साय सिंह की सरलता का दुरूपयोग किया है।