सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पीएम से मुलाक़ात… कृषि क़ानून समेत कई मसलों पर की बात…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यूज़ डेस्क।
दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों के बीच करीब 40 मिनट की मुलाकात हुई। इसके बाद बाहर आकर सीएम चन्नी ने कहा कि उनके साथ अच्छे माहौल में लंबी बातचीत हुई है। इसका कोई एजेंडा नहीं था लेकिन फिर भी मैंने 3 बातें उनके सामने रखी हैं। उन्हें बताया कि पंजाब में खरीद सीजन शुरू हो रहा है। पहले एक अक्टूबर से खरीद शुरू होती थी। अब 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है। मैंने उनसे जल्द खरीद शुरू करवाने के लिए कहा है। पीएम ने इस बारे में बात कर मुद्दे को हल करने का भरोसा दिया है।
मैंने पीएम से कृषि सुधार कानून के झगड़े को खत्म करने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि वो भी इसका हल निकालना चाहते हैं। मैंने पीएम से कहा कि वो किसानों से बातचीत जरूर शुरू करें। मैंने उनसे तीनों कृषि सुधार कानून खत्म करने के लिए कहा है। उन्हें बताया कि पंजाब में किसान और खेत मजदूरों से ही इकॉनमी चलती है। इसलिए इसके बारे में जल्द फैसला किया जाए।
इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की है। ताकि श्रद्धालु गुरूघर के दर्शन कर सकें। यह कोविड की वजह से बंद हो गया था। इसके अलावा कुछ आर्गेनिक खेती को लेकर भी पीएम से चर्चा की है।
किसानों से बातचीत शुरू करने को लेकर बात हुई- चन्नी
बैठक के बाद सीएम चन्नी ने कहा, ‘पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक तौर पर मुलाकात हुई. लंबी बातचीत हुई. पंजाब में प्रोक्योरमेंट का सीजन शुरू हो रहा है, उसे लेकर हमने चर्चा की. मैंने मोदी जी से बोला कि तीन बिल का झगड़ा खत्म होना चाहिए. इस पर उन्होंने भी कहा कि वह भी किसानों की समस्या का हल चाहते हैं. तब मैंने किसानों से दोबारा बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव रखा. पाकिस्तान और इंडिया कॉरिडोर को दोबारा खोलने को लेकर भी हमने बात की, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. कुछ आर्गेनिक खेती पर भी बात हुई. मोदी जी ने प्यार दिया.’