State News

बस्तर के हिंगलाजिन मंदिर में CM भूपेश ने टेका माथा… 133 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 133 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा संचालित एटीएम वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजना के तहत 25 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चॉक प्रदान की। इससे पहले मुख्यमंत्री बकावंड विकासखंड के ग्राम गिरौला स्थित मां हिंगलाजिन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित कराई गई 9 गुमटियों की चाबी हितग्राहियों को सौंपी। प्राधिकरण द्वारा 1-1 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार के लिए प्रत्येक हितग्राहियों को स्वीकृत की गई है। इसमें से 90 हजार रुपये से गुमटी बनाई गई है। पूजन सामग्री दुकान के संचालन के लिए 10 हजार रुपये की राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई है। इससे पहले बस्तर पहुंचने पर सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं और अफसरों ने उनकी आगवानी की।