लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल धरना पर बैठे… आरोप लगाया एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोका जा रहा…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीते 3 अक्तूबर की घटना के बाद राजनीति चरम पर है। घटनास्थल पर पीड़ितों से मिलने के लिए निकले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। किसके आदेश पर उन्हें रोका जा रहा है सवाल करते सीएम भूपेश ने लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना में बैठ गए हैं। ट्विटर पर धरना में बैठे तस्वीर को उन्होंने पोस्ट किया है।

लखीमपुर खीरी कांड के बाद वहां जाने की कोशिश कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को फिर लखनऊ पहुंच गए। वहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे से बाहर निकलने से रोक दिया। उन्हें वहीं से वापस जाने को कहा जा रहा है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हवाई अड्डे के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ कांग्रेस नेता भी हैं।
भूपेश बघेल दोपहर 12.20 वाली इंडिगो की नियमित उड़ान से दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वहां से वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय नेहरु भवन जानेवाले थे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक प्रस्तावित थी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि उन्हें रोकने के लिए सोमवार जैसा कोई आदेश भी अभी तक सामने नहीं आया था।
सोमवार दोपहर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर प्रदेश जाने की कोशिशें तेज की थी। एक सुझाव आया था कि सड़क के रास्ते दिल्ली से उत्तर प्रदेश में घुसा जाए और लखीमपुर की ओर तेजी से बढ़ा जाए। बाद में हवाई जहाज से लखनऊ जाने की योजना बनी। मंगलवार सुबह तय हुआ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12.20 की नियमित उड़ान से दिल्ली से लखनऊ जाएंगे। दो बजे तक उनके हजरतगंज स्थित नेहरु भवन पहुंचने की योजना थी। कांग्रेस ने दो बजे उनकी स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत तय की थी। मुख्यमंत्री ने कहा है, उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।