Friday, January 23, 2026
news update
Big news

CM भूपेश बघेल ने दी बड़ी जानकारी… इस दिन आएगी कांग्रेस की पहली सूची…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। आचार संहिता का ऐलान होते ही भाजपा ने अपने लगभग सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेेस भी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम बघेल दिल्ली रवाना हो चुके हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया के सामने कांग्रेस की पहली सूची को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शाम CEC की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें सभी सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। सीएम भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि पहली सूची कब तक आ सकती है तो उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक पहली सूची जारी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि एक ED अधिकारी के घर चोरी हुई है, जहां से मोटी रकम गायब है। बताया जा रहा है कि ED के अधिकारी रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा कि सूर्या का नाटक कर्नाटक में नहीं चला और अब छत्तीसगढ़ में भी नहीं चलेगा।

सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि यहां केवल रमन सिंह की चल रही है। रमन सिंह का चलना यानी खदानों का सौंपना, इसलिए अडानी ने अमन सिंह को अपने पास रखा गया है।

error: Content is protected !!