1 minute of reading

Impact desk.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश के कारण और राजधानी सहित कई जगहों में जलभराव को लेकर कहा कहा है कि पिछले दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंताएं दूर की है, कुछ जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है, अचानक तेज बारिश की वजह से यह स्थिति बन रही है।
सीएम ने कहा कि ‘मेरी जनता से अपील है तेज बारिश की स्थिति में कोशिश करें कि वे अपने घर में रहें, यात्रा ना करें।

वहीं CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा है कि हमने कार्यक्रम बनाकर भेज दिया है, हम तैयारी में भी लगे हैं, जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, उससे ऐसा नहीं लगता कि एकाध हफ्ते उनका कार्यक्रम बन पाएगा।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के उतई के लिए रवाना हो गए हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को आज हिंदी दिवस की दी बधाई दी है और कहा है कि दुनिया में अंग्रेजी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है।