मुठभेड़ में महिला नक्सली मार गिराने का दावा
- इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।
बीजापुर में सोमवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से उसका शव और तीन राइफल बरामद हुए हैं। अभी मारी गई नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है।
जवानों के लौटने के बाद सरेंडर कर चुके नक्सलियों से शव की पहचान कराई जाएगी। एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बासागुड़ा थाना पुलिस की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। लौटते समय सोमवार सुबह टेकुलगुडम के पास घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई में वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई। मौके से जवानों ने तीन राइफल भी बरामद किया है। एसपी श्री पटेल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद अभी जवान कैंप में लौटे नहीं है। उनके आने के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ सकेगी।