Friday, January 23, 2026
news update
National News

दावा: अंजली प्रोफेशन से मॉडल हैं और पिता की वजह से वह पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफल हो गईं, पहुंचीं HC

नई दिल्ली
इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (आईआरपीएस) अधिकारी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अंजिल ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन दावों को चुनौती दी है जिनमें कहा जा रहा है कि पिता के प्रभाव की वजह से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की। हाई कोर्ट ने याचिका पर त्वरित सुनवाई को सहमति दी।

जस्टिस नवीन चावला के सामने वरिष्ठ वकील राजीव नागर ने मुद्दे को उठाया। जस्टिस चावला ने कहा कि आज ही इस पर सुनवाई होगी। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, बिरला ने याचिका में कहा कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट अपमानजनक और झूठे हैं।

ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने जाने और नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए गए जिनमें दावा किया गया है कि अंजलि बिरला अपने पिता के प्रभावशाली पद की वजह से आईएएस अधिकारी बन गईं। दावा किया गया कि अंजली प्रोफेशन से मॉडल हैं और पिता की वजह से वह पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफल हो गईं।

हालांकि, अंजलि ने दावों को खारिज करते हुए कहा कि ये सोशल मीडिया हैंडल्स पूर्व नियोजित साजिश के तहत चलाए जा रहे हैं। अजलि ने उन्हें और उनके पिता को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया।  बिरला ने एक्स, गूगल को भी पार्टी बनाया है। उन्होंने 16 एक्स एकाउंट्स का ब्योरा भी दिया है जिन पर विवादित पोस्ट किए गए हैं। इनमें यूट्यूबर ध्रुव राठी का पेरोडी अकाउंट भी शामिल है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अंजलि आईएएस अधिकारी हैं, जबकि असल मरें वह आईआरपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी।

 

error: Content is protected !!