Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

भोपाल में क्लोरीन गैस रिसाव, प्रशासन और रेस्‍क्यू टीमों ने आपात स्थिति संभाली

भोपाल
जेके रोड स्थित आदिश फार्मा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। दोपहर करीब दो बजे की घटना है, सूचना पर पुलिस, नगर निगम, जिलाप्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तत्काल पहुंचीं।

एक घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत की सूचना नहीं है। आसपास के किसी व्यक्ति के हाॅस्पिटलाइज होने की जानकारी भी नहीं मिली है।

आदिश फार्मा में क्लोरीन वेस्ट से क्लोरीन टैबलेट बनाई जाती हैं। जानकारी के अनुसार केमकल वेस्ट में आग लग गई थी, बाद में लोगों ने पानी डालकर बुझाया तो गैस फैली। ऑपरेशन खत्म हो चुका है, स्थिति नियंत्रण में हैं।

error: Content is protected !!