बच्चों को विज्ञान केंद्र के कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया….
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
भानपुरी, 19 दिसम्बर. बस्तर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुण्डागाँव जिला -बस्तर के व्यावसायिक कृषि के कक्षा- नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र , जगदलपुर की औद्योगिक भ्रमण करवाया गया जिसे कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी साहू सर के द्वारा बच्चों को विज्ञान केंद्र के कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया इस कार्य में आन्तरिक और बाह्य दोनों प्रकार के कार्य के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई जैसे की नर्सरी में कैसे काम किया जाए उन्नत किस्म , मृदा परीक्षण के बारे में मछली पालन के बारे में कुकुट पालन के बारे में इसके अलावा कृषि अभियांत्रिकी के बारे में भी विशेष जानकारी बच्चों को प्रदान की गई और इस औद्योगिक भ्रमण कार्य को विद्यालय प्राचार्य सी. आर. नाग की उपस्थिति में व दिशा निर्देश में कृषि प्रशिक्षक इंद्रजीत साहू व रिटेल प्रशिक्षक अमित बारमते तोशीला महानंद होशांग साहू , अजय भवानी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं ने इस भ्रमण कार्य को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया यह कार्यक्रम आर. एम. एस. ए रायपुर द्वारा निर्देशित दिशा निर्देश के अनुसार संपन्न कराया गया। इस भ्रमण कार्य से बच्चों को कृषि से सम्बंधित भिन्न-भिन्न जानकारी प्राप्त हुआ।