Breaking News

रायपुर में 84 राउंड कारतूस नाले में बच्चों को मिले… सनसनी

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। वी डब्लू केनियन के सामने बहने वाले छोकरा नाले में खेल रहे बच्चों को गोलियां (बुलेट्स) मिले हैं। ये गोलियां सेल्फ लोड राइफल (एस एल आर) 303 की बताई जा रही है।

आशंका है कि ये गोलियां चोरी, या किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। 73 एमएम की 84 गोलियां 2 खोखे कमरबंद (विंडोरी) हैं। इस नाले में पास के गांव के दो छोटे बच्चे मछली पकड़ रहे थे। तेलीबांधा पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस इनसे भी पूछताछ कर रही है। इसमें यह पता कर रही है कि ये गोलियां बहकर आईं या उन्हें किसी ने दिया। यह भी आशंका है कि किसी ने विंडोरी समेत चोरी करने के बाद फेंका तो नहीं इन गोलियां का

पुलिस या राजधानी के आसपास तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलो के शस्त्रागार को रिकार्ड से मिलान किया जा रहा है। चूंकि यह इलाका माना इलाके से लगा है जहां एयरपोर्ट सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समेत और भी बटालियन हैं।

एएसपी लखन पटेल के मुताबिक ये गोलियां एक बिनडोरी (पाउच) में एवं खुले हुए कुछ कारतूस पानी में डूबे मिले। जिनको बच्चों के द्वारा इकट्ठा करके उठा लिया गया। पुलिल ने सभी कारतूस को ज़ब्त किया।

जिसमें कुल 84 कारतूस दो खाली खोखा प्राप्त हुआ। उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस प्राप्त हुआ है। उक्त कारतूस को जप्त कर जांच किया जा रहा है कि ये किस मेक और बैच के हैं। ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस है या जिंदा कारतूस जांच का विषय है। मामले को जांच में लिया गया है।