Friday, January 23, 2026
news update
District BeejapurPolitics

बच्चे बेमौत मरे-विधायक-प्रशासन को मौत से वास्ता नहीं : गागड़ा… मलेरिया से छात्र की मौत पर पूर्व मन्त्री ने कसा तंज…आरोप सप्लाइ सेंटर बनकर रह गए आश्रम-पोटाकेबिन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर । विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी के एक छात्र की मलेरिया से मौत के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार और स्थानीय विधायक तंज कसा है। गागड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार की मलेरिया मुक्त दावे पर सवाल उठाया है। साथ ही विधायक-प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। पूर्व मंत्री का आरोप है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की प्रकल्पना रही आदिवासी बच्चों को आवासीय शिक्षा देने की मगर कांग्रेस सरकार आते ही बच्चों से उनका हक छीना जा रहा है। छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए गागड़ा ने स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए है । पोटाकेबिन-आश्रम में व्यवस्था की सुध नही लेने , सरकार बदलने के बाद से ही आश्रम पोटाकेबिन सिर्फ और सिर्फ सामग्री सप्लाई का केंद्र बनाये जाने, सिर्फ ठेकेदार, विधायक व प्रशासन का कमाई का जरिया बनकर रह जाने जैसे गम्भीर आरोप लगाए है। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से आश्रमों में व्यवस्था बेपटरी है। आहार,शिक्षा, स्वास्थ्य रेगुलर मॉनिटरिंग भगवान भरोसे है।

error: Content is protected !!