Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

मुख्यमंत्री आतिशी ने BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर AAP कार्यकर्ताओं को पीटने का लगाया आरोप, EC से शिकायत

नई दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने, मारपीट और हमला करने का आरोप लगाया. आतिशी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. उन्होंने आयोग से कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात करने की मांग की है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी को लिखे पत्र में आतिशी ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी के भतीजे चल रही चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी में लगे हुए हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री के मुताबिक बीजेपी नेता के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा, 'घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। यह हमारा चुनाव है.' उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है. वहीं, आतिशी के इन आरोपों पर रमेश बिधूड़ी या बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है तो AAP ने इस सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी पर फिर से दांव लगाया है. जबकि कांग्रेस ने सीट पर अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है.
एक चरण में होगा दिल्ली में मतदान
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.  साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

error: Content is protected !!