Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा सांसद की पहल, देवगढ़ की 16 छात्राएं संसद भवन की करेंगी भ्रमण

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले के देवगढ़ में एक अनोखी पहल हुई है, जहां सांसद बंटी विवेक साहू ने 16 छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण कराने का अवसर प्रदान किया है।

यह पहल देवगढ़ में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां हाईस्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के बाद, सांसद बंटी विवेक साहू ने छात्राओं से मिले और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने संसद भवन देखा है।

छात्राओं ने संसद भवन देखने की इच्छा जाहिर की, जिस पर सांसद ने उन्हें संसद भवन घुमाने के लिए आमंत्रित किया। इस यात्रा के दौरान, छात्राएं संसद की कार्यवाही से अवगत होंगी और कानून की जानकारी प्राप्त करेंगी।

इस अवसर पर, सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा, "यह एक अनोखा अवसर है जो हमारी छात्राओं को देश की संसदीय प्रणाली को समझने में मदद करेगा। मैं आशा करता हूं कि यह यात्रा उन्हें प्रेरित करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।"

इस यात्रा में शामिल होने वाली छात्राएं शासकीय हाईस्कूल देवगढ़ से हैं और उनमें कु. स्नेहा कुमरे, कु. दीपिका अहाके, कु. अनुराधा बट्टी, कु. कुन्ती धुर्वे, कु. रागनी भलावी, कु. अनामिका मोहबे, कु. दिशा कवरेती, कु. दीपिका ढाकरे, कु. मीनाक्षी परतेती, कु. मालती धुर्वे, कु. नीलम उईके, कु. रंजना बावने, कु. वर्षा इवनाती, कु. प्रियंका भलावी, कु. प्रियंका बोरीकर, और कु. दिपांशी धुर्वे शामिल हैं।

इस यात्रा के लिए छात्राओं को शिक्षक अजीत कुमार टोप्पो और मनोज कोल्हे के साथ भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!