Sports

संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं छेत्री , कहा दोस्त विराट कोहली ने

संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं छेत्री , कहा दोस्त विराट कोहली ने

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

ब्राजील फीफा महिला विश्व कप 2027 का मेजबान बना

बेंगलुरू,
 राष्ट्रीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के अच्छे दोस्त और भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि अगले महीने विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास के फैसले से छेत्री संतुष्ट हैं और इसकी घोषणा करने से पहले उन्होंने इसके बारे में उन्हें बताया था।

भारत के लिये सर्वाधिक 150 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 94 गोल कर चुके छेत्री ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि वह कोलकाता में छह जून को कुवैत के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेंगे।

कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक्स पेज पर शॉर्ट वीडियो इंटरव्यू में कहा, ‘‘छेत्री महान खिलाड़ी है। उसने मुझे मैसेज करके बताया था कि वह संन्यास लेने जा रहा है। मुझे लगता है कि वह इस फैसले से संतोष महसूस कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हम काफी करीब आये और मैं उसे शुभकामनायें देता हूं। वह बहुत प्यारा इंसान है।’’

कोहली ने यह भी बताया कि उनकी बेटी वामिका बल्ला घुमाने लगी है लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों पर कभी भी क्रिकेट खेलने के लिये दबाव नहीं बनायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी ने बल्ला उठाया और उसे घुमाने में मजा आ रहा है लेकिन आगे क्या बनना है, यह उसका फैसला होगा।’’

 

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

नई दिल्ली
 भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले महीने तुर्किये के अंताल्या में होने वाले आखिरी ओलंपिक विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से पहले दक्षिण कोरिया में अभ्यास करेंगी।

पिछले महीने शंघाई में विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद दीपिका को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में फिर से शामिल किया गया है। वह भारतीय महिला टीम का हिस्सा है जो पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने का प्रयास करेगी।

वह 13 दिन तक किम तीरंदाजी स्कूल में अभ्यास करेंगी और 14 जून से अंताल्या में होने वाले क्वालीफायर के लिये रवाना होंगी। टॉप्स के तहत मंत्रालय उनके हवाई किराये, रहने खाने, अभ्यास और स्थानीय आवागमन का खर्च उठायेगा।

मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने तीरंदाजी पुरूष और महिला टीमों को फिजियोथेरेपी उपकरण खरीदने के लिये भी वित्तीय सहायता मंजूर की है। इसके अलावा प्रवीण जाधव को तीरंदाजी उपकरण खरीदने और निशानेबाज रेइजा ढिल्लों को भारत में 11 दिन तथा इटली में एक सप्ताह अभ्यास को भी मंजूरी दे दी है।

ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी की विजन एंड आई ट्रेनिंग कोच की गुजारिश भी मान ली गई है। एथलीट एल्डोस पॉल और किशोर कुमार जेना और बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय के अनुरोध भी मान लिये गए।

एल्डोस फ्रांस में दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेंगे जबकि जेना, उनके कोच और फिजियो को आर्थिक सहायता दी जायेगी ताकि वह फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों और पेरिस डायमंड लीग में भाग ले सकें। प्रणय, उनके कोच, ट्रेनर और फिजियो को आस्ट्रेलिया ओपन जाने के लिये सहायता दी जायेगी। पैरा एथलीट भाग्यश्री जाधव को भी निजी सहयोगी स्टाफ के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी।

ब्राजील फीफा महिला विश्व कप 2027 का मेजबान बना

बैंकॉक
 ब्राजील को  यहां 74वीं फीफा कांग्रेस में महिला विश्व कप 2027 के लिए मेजबान नामित किया गया है।

ब्राजील की बोली बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड के खिलाफ प्रबल रही, और फीफा कांग्रेस में खुले वोट के साथ मेजबानी का अधिकार पाने वाला पहला देश बन गया।

ब्राज़ील को 119 वोट मिले जबकि जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम की संयुक्त बोली को 78 वोट मिले।

महिला विश्व कप पहली बार दक्षिण अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। चीन, स्वीडन, अमेरिका, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस सभी ने 2023 के आयोजन से पहले कम से कम एक अवसर पर मेजबानी की।

इससे पहले, ब्राजील ने 1950 में पुरुष विश्व कप और 2014 विश्व कप का आयोजन किया था।

ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स ने कहा,"आज हम बैंकॉक में एक ऐतिहासिक दिन का अनुभव कर रहे हैं। यह विश्व महिला फुटबॉल की जीत है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि यह इतिहास का सर्वश्रेष्ठ महिला विश्व कप होगा।"

उन्होंने कहा, "विश्व कप में निवेश के अलावा, ब्राजील और उत्तरी अमेरिका दक्षिण में महिला फुटबॉल विकास में एक बड़ी छलांग लगाएंगे।"

यह फीफा महिला विश्व कप का दसवां संस्करण होगा। इसमें 32 देश शामिल होंगे और दस शहरों में खेला जाएगा।

स्पेन वर्तमान फीफा महिला विश्व कप धारक है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका (चार खिताब), जर्मनी (दो), जापान और नॉर्वे के साथ उन देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने बहुप्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है।

 

 

 

error: Content is protected !!