Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-सुकमा में घेराबंदी कर दो नक्सलियों को पकड़ा, सुरक्षा बलों ने किया विस्फोटक बरामद

सुकमा.

सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां जवानों ने दो नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है जिनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना चिंतलनार से  सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम फुलनपाड़ व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

इस अभियान के दौरान संदिग्ध दो  व्यक्ति द्वारा सुरक्षाबलों की पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर लुकते छिपते हुए भागने लगे, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे के थैला को चेकिंग करने पर 01 नग टिफिन बम लगभग 02 किग्रा. बरामद किया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि 206 कोबरा वाहिनी का बल की संयुक्त पार्टी केसो ड्यूटी हेतु ग्राम पुलनपाड़ व आस-पास क्षेत्र जंगल की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम पुलनपाड़ के जंगल पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा बलों की पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिनमे से सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर 02 संदिग्ध व्यक्तियों क्रमशः 01. मड़कम हड़मा पिता हिड़मा (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पुलनपाड़ गोलापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0), 02. विधि से संघर्षरत किशोर (मिलिशिया सदस्य) को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।

गिरफ्तार नक्सलियो से बरामद हुआ विस्फोटक
पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से क्रमशः 01. मड़कम हड़मा पिता हिड़मा के कब्जे से 01 नग इम्प्रोवाईस आईईडी लगभग 01 किग्रा वजनी, इम्प्रोवाईस आईईडी पालिथिन में लपेटा हुआ 500 ग्राम, इम्प्रोवाईस आईईडी पालिथिन में लपेटा हुआ 250 ग्राम, फटाक (टाईगर बम) 50 नग, एवं 02. मड़कम हुंगा के कब्जे से कॉडेक्स वायर 20 मीटर, इम्प्रोवाईस स्वीच होल्डर 06 नग, इम्प्रोवाईस प्रेशर स्वीच (तार के साथ) 03 नग, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 03 नग, बरामद किया गया। गहन पूछताछ करने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के नीयत से रास्ते में आईईडी लगाना बताया । उक्त संदिग्धों के निशानदेही पर रास्ते में छुपाकर रखे प्लास्टिक ड्रम में (विस्फोटक लगभग 20 किलो.ग्राम) का बरामद किया गया, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से 206 कोबरा वाहिनी के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। उक्त कृत्य विधि के विरूद्ध पाये जाने से दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!