RaipurState News

छत्तीसगढ़-सुकमा में दो लाख की इनामी सहित तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो महिलाएं भी शामिल

सुकमा.

सुकमा पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में सक्रिय दो महिला नक्सली सहित कुल तीन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया है। शासन द्वारा एक महिला नक्सली पर पद के अनुरूप दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में थाना चिंतलनार पुलिस, डीआरजी डेल्टा एवं 151, 241 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा की विशेष प्रयास रहा है। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय दो महिला सहित तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

1. कुमारी वेको जोगी उर्फ संगीता पिता हिड़मा (किस्टाराम एरिया पार्टी सदस्या, इनामी दो लाख) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेकेडवाल पोड़ियापारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
2. महिला कुंजाम राजे पति कुंजाम सीताराम (दुलेड आरपीसी केएमएस उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति दोरला निवासी दुलेड पटेलापारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
3. देवा उर्फ पोरते देवा पिता देवा मुचाकी (गोण्डेरास पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष) उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास नेडुमपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा के द्वारा बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

महिला नक्सली कुमारी वेको जोगी उर्फ संगीता पिता हिड़मा (किस्टाराम एरिया पार्टी सदस्या, इनामी दो लाख) निवासी छोटेकेडवाल पोड़ियापारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा वर्ष 2012 से 2015 तक ग्राम छोटेकेडवाल बाल संघम सदस्या थी। वर्ष 2016 से 2019 तक संगठन छोडकर घर में निवासरत थी। वर्ष 2020 माह मई से 2020 माह नवम्बर तक प्लाटून नंबर 08 की दल सदस्या। वर्ष 2020 माह दिसम्बर से 2021 माह मार्च तक किस्टाराम एरिया (वर्तमान में वर्ष 2024 में सरेण्डर डीव्हीसीएम कलमू प्रकाश के लिये खाना बनाने की कार्य) पार्टी सदस्या । वर्ष 2021 माह अप्रैल से 2022 माह मई तक दक्षिण बस्तर सब जोनल पोलित ब्यूरो डीकेएसजेडसीएम सुजातक्का की सुरक्षा गार्ड पार्टी सदस्य थी।