Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या में यूपी से युवती समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायगढ़.

शहर के दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है. बुर्जुग भाई-बहन की घर में जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

आरोपी चोरी की नियत से बुजुर्ग भाई-बहन के घर में घुसे थे. आरोपियों में एक युवती और दो युवक शामिल है. दरअसल, रायगढ़ में 13 जनवरी को सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी मार्केट क्षेत्र में दो बुजुर्ग भाई, बहन की लाश मिली थी. बीते कई सालों से दोनों अपने ही मकान रहते थे. जिनकी अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या की गई थी. मृतक का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है. अब पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है.

error: Content is protected !!