Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में हनुमान चालीसा बजाने पर धमकी, ऑटो चालक इशहाक खान के धमकाने का आया वीडियो

बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज एक ऑटो चालक ने मंदिर में पहुंच कर हनुमान चालीसा बंद करने की धमकी दी है.  पूरी घटना आज सुबह 7:00 की है जिसका की सीसीटीवी फुटेज भी अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  जानकारी के मुताबिक हनुमान मंदिर में रोज की तरह हनुमान चालीसा स्पीकर पर बज रहा था.

जानकारी के मुताबिक इसी बीच अचानक एक ऑटो चालक इशहाक खान मंदिर पहुंचा और वहां खड़े व्यक्ति को धमकी देने लगा कि ‘इतना हिंदू बनने का शौक है, तो अयोध्या जाओ… यहां हिंदू-हिंदू मत करो, नहीं तो मंदिर से चोंगा निकाल कर फेक दूंगा’. इतना ही नहीं ऑटो चालक ने मंदिर में गाली गलौज और अपशब्दों का भी प्रयोग करते हुए ये धमकी दी है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद अब हिंदू संगठन से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठन पुलिस से शिकायत की तैयारी कर रहे है. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है.

error: Content is protected !!