Friday, January 23, 2026
news update
Breaking News

डीएमएफ मद से संचालित जशपुर के दिव्यांग केंद्र में नाबालिग के साथ बलात्कार से छत्तीसगढ़ शर्मसार…

इम्पेक्ट न्यूज़ डेस्क। जशपुर।

छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित समर्थ दिव्यांग केंद्र में केयर टेकर और चौकीदार ने एक दिव्यांग नाबालिग का बलात्कार किया और नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। एएसपी प्रतिभा पांडे के मुताबिक़ आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

घटना बीते 22-23 सितंबर के दरमियान रात की है। तब अधीक्षक के नहीं रहने पर इन दो कर्मचारियों ने अमानुषिक कृत्य करते दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत की। आरोपियों ने बच्चों के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें नग्न हालत में कैंपस में भागने के लिए मजबूर कर दिया।

चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया। जबकि कई अन्य बच्चियों से यौन उत्पीड़न की बात सामने आई है। घटना 3 दिन पुरानी है। जब बच्चियों से उनसे परिजन मिलने पहुंचे तो इसका पता चला।

खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से इस दिव्यांग केंद्र का संचालन किया जाता है। घटना 22 सितंबर देर रात की है। बताया जा रहा है कि घटना की रात हॉस्टल अधीक्षक वहां नहीं थे। बच्चों की जिम्मेदारी यहां के केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत पर थी। दोनों रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केंद्र में पहुंचे। वहां आरोपियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और सो रहीं बच्चों को जगा दिया। हॉस्टल में 22 दिव्यांग बच्चे और 12 बच्चियां रहती हैं। कोई भी बोल और सुन नहीं सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!