Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-कोंडागांव में लड़की के इंस्टाग्राम से फोटो निकाले, अश्लील तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेलिंग

कोंडागांव।

इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी युवती के इंस्टाग्राम से फोटो लेकर उसे अश्लील तरीके से एडिट कर फर्जी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करता था. आरोपी धमकी देता था की यदि उसे 2000 रुपये नहीं दिए गए, तो वह तस्वीरों को वायरल कर देगा. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने 2 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उसकी फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी बनाकर, प्रार्थिया के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर, प्रार्थिया व उसके दोस्तों और परिवार के बीच वायरल कर, प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर, उससे 2000 रूपये की मांग की जा रही है. साथ ही पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी जारी है. प्रार्थिया शिकायत पर पुलिस ने धारा 79, 308 (क) बीएनएस, 67 (क) आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. मामले में जांच के दौरान साइबर सेल कोंडागांव के माध्यम से पुलिस को अज्ञात इंस्टाग्राम धारक और युपीआईडी का जानकारी प्राप्त हुई. आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर जब पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तब जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के अपराध में केंद्रीय जेल बिलासपुर में परिरुद्ध है. जिस पर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अविनाश दास पिता मधु दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पुडू रतनपुर थाना के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार्य किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया.

error: Content is protected !!